प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर देवघर में तैयारियां अंतिम चरण में है। 12 जुलाई को पीएम वायु सेना के विमान से देवघर एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे। विशेष सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है। पीएम की सुरक्षा को लेकर पांच हजार पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। वहां आयोजित सभा के माध्यम से मोदी प्रदेश की जनता को 16 हजार करोड़ की सौगात भी देंगे। पीएम मोदी के दौरे से पहले एसपीजी की टीम ने देवघर में सुरक्षा व्यवस्था अपने अंडर ले लिया है। कार्यक्रम स्थल सहित देवघर शहर में ड्रोन से नजर रखी जा रही है।
11 आईपीएस अफसरों की विशेष तैनाती
देवघर में सुरक्षा के मद्देनजर झारखंड पुलिस की ओर से 11 आईपीएस अफसरों की विशेष तैनाती की गई है। अफसरों ने देवघर में सुरक्षा मोर्चा संभाल लिया है। 11 आईपीएस अफसरों ने प्रियदर्शी आलोक, किशोर कौशल, निधि द्विवेदी, रिषभ कुमार झा, अजीत पीटर डुंगडुंग, मों अर्शी, आशुतोष कुमार सिंह, धनंजय कुमार सिंह, अश्विनी कुमार सिन्हा, विनित कुमार और हरीश बिन जमां आदि शामिल है। इन सब के अलावा एसपीजी के एक आईजी स्तर के अधिकारी समेत तीन एआईजी रैंक के अधिकारी और एक अन्य ऑफिसर देवघर की कमान संभाल रहे हैं। सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए जा रहे हैं जिसे लेकर बैठकों का दौर जारी है।