12 जुलाई को PM मोदी पटना आ रहे। वो पटना बिहार विधान सभा के शताब्दी समापन समारोह में शिरकत करने आ रहे। इस मौके पर आइसा एक माँग को लेकर अडी हुई है। अइसा चाहती है की PM मोदी पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय की दर्जा देने की घोषणा करें।
आइसा राज्य अध्यक्ष ने की माँग
आइसा बिहार राज्य अध्यक्ष विकाश यादव ने कहा कि बिहार विधानसभा के शताब्दी वर्ष के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को बिहार आ रहे हैं। मोदी पटना विश्वविद्यालय के शताब्दी वर्ष के समारोह में भी आए थें लेकिन बिहार के छात्रों के द्वारा पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने की मांग की गई थी लेकिन सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया।दो करोड़ रोजगार का वादा करने वाली सरकार अग्निपथ के नाम पर सेना में स्थाई नौकरी से देश और बिहार के नौजवानों को वंचित कर दिया है।
नई शिक्षा नीति पर भड़के राज्य सचिव
आइसा राज्य सह सचिव कुमार दिव्यम ने कहा कि नई शिक्षा नीति के नाम पर देश की शिक्षा व्यवस्था को चौपट करने की योजना चल रही है। शिक्षा महंगा होने से समाज के वंचित गरीब तबके शिक्षा के अधिकार से वंचित हो जाएंगे। इस नीति का सबसे बुरा असर बिहार के आम जनता पर पड़ेगा। इसलिए मोदी नई शिक्षा नीति को भी वापस लेने की घोषणा करें।