प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को देवघर में कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। जिसमें देवघर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के साथ-साथ एम्स की सौगात देकर झारखंड की नई विकास गाथा लिखेंगे। इन योजनाओं से राज्य वासियों को फायदा तो होगा ही साथ में इससे सटे राज्य बिहार और बंगाल के लोगों को भी लाभ मिलेगा। बता दें कि इन योजनाओं की कुल अनुमानित लागत लगभग 16835 करोड है, जिसमें से देवघर आसपास व राजधानी रांची से जुड़ी कई योजनाएं शामिल है।
बड़े नेता कई दिनों से देवघर में जमाए हुए हैं अड्डा
दरअसल बीजेपी इन योजनाओं के सहारे संथाल में अपनी खोई साख वापस लाने की काफी प्रयास होगा। बता दें कि प्रदेश भाजपा के कई बड़े नेता लगातार कई दिनों से देवघर में अड्डा जमाए हुए हैं। उनमें से प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद समीर उरांव, गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे समेत पार्टी के लगभग दर्जन भर से ज्यादा नेता लगातार संस्थान में डटे हुए हैं। कार्यक्रम में यह भी चर्चा है कि बड़ी संख्या में लोगों को भी बुलाया जाएगा। हालांकि देवघर में पोस्टर वार भी जारी है। सभी योजनाओं को अपने अपने क्रेडिट देने की तैयारी में लगे हुए हैं।
योजनाओं के बहाने भाजपा के पास एक अच्छा मौका
बता दें कि 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में संथाल में बीजेपी को 30 सीटों में से 2 सीटों पर जीत मिली थी लेकिन विधानसभा चुनाव में करारा झटका लगा था। वहीं विधानसभा की 18 सीटें हैं लेकिन भाजपा को मात्र 4 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा था अब इन योजनाओं के बहाने भाजपा के पास एक अच्छा मौका है कि वॉइस मौका को बुला ले और प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के बहाने संथाल के लोगों को अपने साथ शामिल कर सके पार्टी नेता भी इसी कार्य में जुटे हुए हैं।