बिहार के औरंगाबाद में कोबरा बटालियन, एसटीएफ और बिहार पुलिस को बड़ी सफलता लगी। जिसमें सुरक्षाबलों ने जंगल से देसी रॉकेट लॉन्चर, आईईडी और केन बम बरामद किया है। इस साजिश में नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों पर हमला करने का इरादा था। औरंगाबाद एसपी कंतेश कुमार मिश्र ने बताया की नक्सलियों के खिलाफ सयुंक्त कारवाई की गई, जिसमे कई विस्पोटक और संदिग्ध सामग्री की बरामदी हुई।
सुरक्षाबलों पर हमलें की हो रही थी साजिश
बतया जा रहा की नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर हमला करने के लिए कई जगहों पर 25 IED बम प्लांट किया था। नक्सलियों ने एक बंकर में बम छिपा रखा था। जिसमे 87 से अधिक केन बम बरामद हुए। नक्सलियों द्वारा बनाया गया रॉकेट लॉन्चर भी बरामद हुआ है। सुरक्षाबलों पर हमला करने के लिए 275 आईईडी बम बरामद हुआ जिससे उसी वक्त डिफ्यूज कर दिया गया था। मामले कि जांच अब भी जारी है।