अब 18 से 59 साल के लोगों को मुफ्त में लगवा सकेंगे कोविड बूस्टर डोज। इस बात की सूचना केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस ब्रीफिंग में दी। मुफ्त टीकाकरण आखरी 75 दिन तक रहेगी। अब 18 साल की उम्र और उसके अधिक उम्र के लोग कोरोना का बूस्टर टीका किसी भी सरकारी केन्द्रों में मुफ्त लगवा सकते है। इस बात को केंद्रीय कैबिनेट ने मंजूरी दी है।
75 दिन का विशेष अभियान
प्रेस ब्रीफिंग करते वक्त अनुराग ठाकुर ने कहा कि कोविड वैक्सीन की बूस्टर डोज के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश से भारत की स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने के मौके पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ अभियान चलाया जाएगा।
बूस्टर डोज कोरोना के अटैक पर भारी
ICMR और अन्ये अंतरराष्ट्रीय अनुसंधान संस्थाओं के मुताबिक, दो कोविड टीका के बाद छह महीने में एंटीबॉडी का स्तर कम होने लगता है, इस से बचने के लिए बूस्टर डोज लेना ज़रूरी है। टीकाकरण से प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।