बेतिया. केआर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पूर्ववर्ती छात्रों ने स्कूल के छात्र-छात्राओं के लिए आधुनिक सुविधाएं बहाल कराई हैं। केआर ओल्ड ब्वायज एसोएिशन (क्रोबा) ने स्कूल में 19 इंटरैक्टिव डिजिटल बोर्ड इंस्टॉल कराए हैं। इनका उद्घाटन शनिवार को पटना हाई कोर्ट के जज जस्टिस सत्यव्रत वर्मा और जस्टिस राजीव रॉय ने किया। जबकि स्कूल के पूर्ववर्ती छात्र व NCLATके सदस्य जस्टिस अनंत विजय सिंह व पद्मश्री मनोज वाजपेयी ने अपना वीडियो संदेश समारोह में भेजा था।
‘आधुनिक सुविधाओं की जरुरत’
इस दौरान अतिथियों का स्वागत करते हुए भितिहरवा आश्रम जीवन कौशल ट्रस्ट के अध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि केआर स्कूल समय के साथ हमेशा आगे बढ़ता गया है। उन्होंने स्कूल के निर्माण में उस अमेरिकन और आइरिश लेडी को भी याद किया, जिन्होंने बड़ा योगदान दिया था। साथ ही उन्होंने स्कूल से जुड़े उन शिक्षकों व कर्मियों को श्रद्धांजलि भी दी जिनका निधन हुआ है। श्री सिंह ने कहा कि बहुत दिनों से हमारा सपना था कि स्कूल के हमारे छोटे भाई-बहन आधुनिक सुविधाओं का भी लाभ ले सकें। कई सुविधाएं पहले ही बहाल कर दी गई है। कुछ महीने पहले फादर टीएम जोसेफ और फादर हेडमास्टर से मुलाकात के बाद डिजिटल क्लासरुम की जरुरत पर बात हुई। इसके बाद जस्टिस अनंत विजय और मनोज बाजपेयी से बात कर इसकी व्यवस्था की तैयारी शुरू हुई। फिर हमलोगों ने क्रोबा के जरिए इसे मुहैया कराने का निर्णय लिया। क्रोबा के हमारे साथियों के कारण आज यह एक सुविधा बहाल हुई है।
केआर स्कूल मेरे लिए दूसरे घर के समान : जस्टिस वर्मा
वहीं जस्टिस सत्यव्रत वर्मा ने कहा कि यह स्कूल तो मेरे लिए दूसरे घर के समान है। मैं यहां नहीं पढ़ सका लेकिन मैं यहां के किस्से और यहां की प्रेरणादायी कहानियां सुनते हुए बड़ा हुआ हूं। मेरे पिताजी यहां के गौरवपूर्ण इतिहास के साक्षी रहे हैं। उन्होंने अपनी पढ़ाई के आर स्कूल से ही की थी। इस कैंपस के हर जर्रे में शामिल अनुशासन और यहां का शांत माहौल, अनेक छात्रों की सफलता का कारण रहा है।
स्कूल की पहचान छात्रों व शिक्षकों से : जस्टिस रॉय
जस्टिस राजीव रॉय ने कहा कि एक स्कूल की पहचान उसके छात्रों और शिक्षकों से होती है। यह स्कूल लगभग 95 साल का हो गया है। कुछ सालों में यह शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर जाएगा। निश्चित तौर पर एक बड़ा सफर तय हो चुका है। लेकिन शैक्षणिक संस्थाएं तो जितनी पुरानी होती है, उनका महत्व बढ़ते जाता है। इस महत्व को बरकरार रखना यहां के पूर्ववर्ती छात्रों का दायित्व और फर्ज है। जो KROBA के सदस्य बखूबी कर रहे हैं। यह प्रेरणादायक है और इससे अन्य लोगों को ऐसे कार्य के प्रति आगे बढ़ने का आत्मबल मिलता है।
क्रोबा ने किया सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान क्रोबा की ओर से NCLAT के न्यायिक सदस्य माननीय न्यायधीश अनन्त बिजय सिंह, सिने अभिनेता पद्मश्री मनोज बाजपेयी, भितिहरवा आश्रम जीवन कौशल ट्रस्ट के अध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप सिंह, सर्वोच्च न्यायालय के वरीय अधिवक्ता अरुण श्रीवास्तव, आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय के पूर्व डीन प्रो. ज्ञानदेव मणि त्रिपाठी, insiderlive.in के निदेशक राकेश राव को सम्मानति किया गया। इन सभी द्वारा स्कूल के लिए किए गए कार्यों को स्कूल प्रशासन ने सराहा। कार्यक्रम में फादर रेक्टर जोसेफ मरिपुरम, वर्तमान हेडमास्टर फादर क्रिस्टोफर केरकेट्टा, फादर इग्नाशियस टोपनो, प्राचार्य सेंट जेवियर्स कॉलेज ऑफ एजुकेशन, MLC सौरभ चौधरी, जिलाधिकारी कुंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा, पूर्व विधायक दिलीप वर्मा, कस्तूरबा कन्या उच्च विद्यालय के प्राचार्य दीपेंद्र वाजपेयी, बगहा मुखिया संघ के अध्यक्ष नितेश राव आदि मौजूद रहे।