नूपुर शर्मा कि गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट ने 10 अगस्त तक रोक लगा दी है। गिरफ्तारी पर रोक लगाने के साथ ही कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार को नोटिस भी जारी किया है।
दुबारा दी गई याचिका पर हुई सुनवाई
आज एक बार फिर नूपुर शर्मा मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। मोहम्मद पैगम्बर पर दिए गए बयान के बाद नूपुर शर्मा पर देश के 9 अलग-अलग राज्यों में FIR दर्ज है। इसको लेकर नूपुर शर्मा की तरफ से कोर्ट में एक याचिका दायर कि गई थी। इस याचिका में सुनवाई एक ही जगह करने की मांग की गई थी। ताकि नूपुर को अलग -अलग राज्यों में न जाना पड़े। सुप्रीम कोर्ट से फटकार के बाद नूपुर शर्मा को याचिका वापस लेना पड़ा था। नूपुर शर्मा की तरफ से एक बार फिर से याचिका दाखिल की गई। जिसपर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने केन्द्र और 9 राज्य सरकारों को नोटिस जारी किया है। नोटिस में ये पूछा गया है कि नूपुर शर्मा के खिलाफ हुए सभी FIR को एक जगह ट्रांसफर कर दिया जाए। साथ ही कोर्ट ने नूपुर कि गिरफ्तारी पर भी 10 अगस्त तक रोक लगा दी है।