मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को ईडी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। 8 घंटे की कड़ी पूछताछ के बाद ईडी की टीम ने अवैध खनन मामले में गिरफ्तार किया है। ईडी की टीम ने पंकज मिश्रा को लगातार दो बार समन जारी किया था, लेकिन स्वास्थ्य का हवाला देते हुए ईडी कार्यालय नहीं पहुंचे थे। मंगलवार को पंकज मिश्रा सुबह 11:00 बजे ईडी कार्यालय पहुंचे और एक झोला में कई कागजात ईडी कार्यालय ले गये थे। इससे पहले ईडी ने साहेबगंज में पंकज मिश्रा और उनके सहयोगियों के बैंक खातों को सीज किया था। ईडी की टीम ने 36 करोड़ से अधिक रुपये को इस मामले में सीज़ किया है।
वहीं गोड्डा सांसद ने इसे एक ट्विट करते हुए तंज कसा है, उन्होंने लिखा है कि वही हुआ जिसका डर था, पंकज भाग नहीं पाया, आख़िर ED ने उसको माइनिंग घोटाले में पकड़ लिया, पंकज @JmmJharkhand का महासचिव व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी का प्रतिनिधि है। लगता है कि अब भ्रष्टाचार का दरवाज़ा टूटेगा।
डहू यादव नहीं पहुंचे ईडी कार्यालय
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के सहयोगी डहू यादव से मंगलवार को ईडी की टीम पूछताछ करनेवाली थी, लेकिन डहू यादव ने अपनी मां के स्वास्थ्य का हवाला देते हुए ईडी कार्यालय नहीं पहुंचे। ईडी की टीम आज डहू यादव और पंकज मिश्रा दोनों से एक साथ पूछताछ करने वाली थी।
ईडी ने साहिबगंज में 19 स्थानों पर ली थी तलाशी
ईडी ने झारखंड के साहिबगंज, बरहेट, राजमहल, मिर्जा चौकी और बरहरवार में 19 स्थानों पर तलाशी ली थी, जिसके बाद 8 जुलाई को विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज और 5.34 करोड़ रुपये की बेहिसाबी नकदी जब्त की गई थी। इस तलाशी अभियान के दौरान ईडी ने कहा कि उसने साइट पर अवैध रूप से संचालित पांच स्टोन क्रशर और बन्दूक के कारतूस भी जब्त किए थे।