बुधवार को कारगिल चौक के पास एक फर्जी डीएसपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए शातिर कि पहचान विजय कुमार भारती के रूप में हुई है। दरअसल शातिर विजय कुमार फर्जी DSP बन कर लोगों को ठग रहा था। वारदात तब का है जब विजय कुमार टैम्पू चालक से झगरा कर रहा था, उसी बीच हंगामा देख गांधी मैदान थाना की गश्ती पार्टी वहाँ पहुंची तब पुलिस ने परिचय पत्र मांगा जो फर्जी निकला।
पूछ-ताछ के बाद कई सामान बरामद
मौके पर पुलिस ने विजय से परिचय पत्र कि मांग कि जिसके बाद विजय ने एक आईडी कार्ड दिखाया, जिसमे पुलिस महानिदेशक पटना या किसी अन्य वरीय पदाधिकारी का कोई हस्ताक्षर नहीं था। जिसके बाद उस आईडी को पुलिस ने फर्जी बताया। पूछताछ करने पर पाता चला कि उसका नाम विजय कुमार भारती है और वह मधुबनी जिले का रहने वाला है। विजय से पूछे जाने पर उसने बताया कि उसने माता-पिता के दबाव में आ कर ऐसा किया। उसने अपने माता-पिता को भरोसा दिलाने के लिए ऐसा काम किया। विजय के पास से डीएसपी के खाकी वर्दी का दो शर्ट मिला है, साथ में दो खाकी पेंट और टोपी, बैच, डीजीपी बिहार के नाम का मुहर सहित कई अन्य सामान जब्त हुआ है।