20 जुलाई बुधवार को मानसून सत्र का तीसरा दिन भी हंगामें की भेंट चढ़ गया। इसके बाद केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गाँधी पर जमकर हमलावर हुई। उन्होंने राहुल गाँधी को संसद में गतिरोध पैदा करने वालो का सरगना बता दिया।
राहुल नहीं चाहते संसद चले
राहुल गाँधी पर हमला करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल गाँधी संसद नहीं चलने देना चाहते हैं। उनका पूरा राजनीतिक जीवन यही करने में गुजर है। साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल कभी भी संसद में सवाल नहीं पूछते हैं। कभी कोई निजी विधेयक लेकर संसद में नहीं आए। केवल संसदीय कारवाई का अपमान किया है।
40% से कम दिन ही संसद आए हैं
स्मृति ईरानी ने राहुल गाँधी पर आरोप लगते हुए कहा कि संसद में उनकी उपस्थिति 40% से कम है। वो कब देश में होते हैं कब देश से बाहर ये पता ही नहीं चलता है। स्मृति ईरानी ने राहुल गाँधी को राजनीतिक रूप से अनुपयोगी बताते हुए कहा कि वो बार-बार संसद की उत्पादकता पर रोक लगाने की कोशिश न करें।