राजधानी रांची के अनगड़ा थाना क्षेत्र में धारदार हथियार(दाऊली) से मारकर भतीजा ने चाचा की हत्या कर दी। अनगड़ा के थाना क्षेत्र स्थित जोन्हा टोली में हुई है। जहां गुरुवार की सुबह भतीजा बिरसा मुंडा ने अपने चाचा घोघाल मुंडा की दाऊली से मार कर हत्या कर दी।घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है और कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मृतक की बेटी ने बिरसा को देख लिया था
बताया जाता है कि आरोपी बिरसा ने अपने चाचा की सोये अवस्था में ही हत्या कर दी। हत्या किन करणों से की इसके पीछे का कोई स्पष्ट वजह सामने नहीं आ पाया है। हत्या करने के दौरान मृतक की बेटी ने बिरसा को देख लिया। जिसके बाद बिरसा ने मृतक की बेटी की भी हत्या करने के लिए उसे दौड़ाया, लेकिन वह भागने में सफल रही। जिसके बाद पुलिस ने पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे हत्या की वजह जानने की कोशिश कर रही।