21 जुलाई को बिहार विधान परिषद के 7 सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो चुका है। आज यानि 22 जुलाई को 7 नवनिर्वाचित सदस्य आज बिहार विधान परिषद कि सदस्यता की शपथ लेंगे। बता दें जिनका कार्यकाल समाप्त हो रहा है उनमें VIP पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष मुकेश सहनी का भी नाम है। आज से बिहार विधान परिषद में VIP सदस्यों की संख्या शून्य हो जाएगी ।
आगे की राह नहीं आसान
मुकेश सहनी और उनकी पार्टी VIP के लिए आगे कि रह आसान नहीं होने वाली है । एक बार फिर से उनको बिहार में अपने अस्तिव के लिए संघर्ष करना पड़ेगा। VIP के विधायक पहले ही मुकेश सहनी का साथ छोड़ कर बीजेपी का दामन थाम चुके हैं। सहनी मंत्री पद पर भी नहीं रहे। एक विधान परिषद की सदस्यता पास थी, वो भी खत्म हो गई। चारों ओर से सहनी इस वक्त मुसीबतों में हैं।
इनकी सदस्ता खत्म, ये लेंगे शपथ
बिहार विधान परिषद में जिनका कार्यकाल 21 जुलाई समाप्त हो गया है, उनमें जदयू से मो. कमर आलम, गुलाम रसूल बलियावी, रोजिना नाजिश, रणविजय कुमार सिंह और सीपी सिन्हा शामिल हैं। जबकि भाजपा से अर्जुन सहनी और भाजपा के सहयोग से विधान पार्षद बने वीआईपी नेता मुकेश सहनी का नाम शामिल हैं। नवनिर्वाचित सदस्यों में भाजपा से अनिल शर्मा और हरि सहनी, जदयू से रवींद्र प्रसाद सिंह और अफाक अहमद खां, राजद से कारी शोहेब, मुन्नी देवी और अशोक कुमार पांडेय शामिल हैं।