जमुनिया पंचायत के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय कटरांव में शनिवार को डीएम के संभावित कार्यक्रम हमारी सरकार आपके द्वार को सफल बनाने की तैयारी को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी जय प्रकाश राय ने की। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि उस दिन सभी विभागों से संबंधित काउंटर बनाए जाएंगे। काउंटर पर उस विभाग के कर्मचारी व अधिकारी तैनात रहेंगे तथा जनता के समस्याओं का तुरंत निष्पादन करने का उपाय करेंगे। ताकि ग्राम विकास शिविर को सफल बनाया जा सके।
20 विभागों के काउंटर बनेंगे
राशन कार्ड, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, जॉब कार्ड, पेंशन, आधार कार्ड सहित 20 विभाग के काउंटर बनाए जाएंगे। मौके पर सीओ अमित कुमार, एमओ प्रदीप कुमार, सीआई किशोर राम, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शशि कुमार, बीईओ अरविंद कुमार भारती, कृषि समन्वयक रामू प्रसाद, मनरेगा पीओ मोहम्मद नबी हसन, आईसीडीएस कर्मी नवीन कुमार, महिला प्रवेक्षिका नीता कुमारी, मुखिया विकी गढ़वाल, पूर्व मुखिया सुनील गढ़वाल, सरपंच मंडल शर्मा, ग्राम सेवक रामायण पांडे,सहित सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।