कुछ दिनों पहले JDU के युवा इकाई ने युवाओं की नई टीम की घोषणा कि थी। लिस्ट में जिला अध्यक्षों और प्रदेश पदाधिकारियों के नाम शामिल थे। आज ये खबर आ रही है कि JDU के बिहार प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने इस लिस्ट को निरस्त कर दिया है। साथ ही नई टीम के गठन के लिए 10 दिन का समय दिया है।
ये है वजह
बता दें कि पिछले दिनों युवा JDU के प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु भारद्वाज ने इस टीम की घोषणा की थी। उपेन्द्र कुशवाहा द्वारा लिस्ट को निरस्त किए जाने पर उनको बड़ा झटका लगा है। साथ में उन्हें एक नई टीम बनाने के लिए 10 दिनों का अल्टीमेटम दिया गया है। उपेन्द्र कुशवाहा ने बताया कि ऐसा सामाजिक समीकरणों को ध्यान में रखते हुए किया है । उनके अनुसार निरस्त किए गए लिस्ट सामाजिक समीकरणों को ध्यान में रख कर नहीं बनाया गया था। उनका कहना है कि सभी वर्गों के प्रतिनिधित्त्व का ख्याल रख कर लिस्ट बनाया जाना चाहिए। पर निरस्त किए गए लिस्ट में महिला और अल्पसंख्यक का प्रतिनिधित्त्व नहीं थे।