गुमला जिले के बसिया थाने में पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार अपराधियों में रविन्द्र दास, कैलाश सोनी और हिमालय सिंह शामिल हैं। बसिया थाने में आयोजित प्रेस वार्ता में बसिया सर्किल इंस्पेक्टर एसएन मंडल ने बताया की बसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत तूकई गांव निवासी सकलदीप सिंह जोलो गांव में स्थित मुखिया से मिलने गया था। जहां उसने मुखिया के घर के बाहर अपनी हीरो होंडा पैशन मोटरसाइकिल रखा था। कुछ देर बाद जब मुखिया से मिलकर बाहर निकला तो उसका मोटरसाइकिल गायब था। जिस पर सकलदीप सिंह ने बसिया थाने में मोटरसाइकिल चोरी का मामला दर्ज कराया था।
चोरी का मोटरसाइकिल भी बरामद
त्वरित कार्रवाई करते हुए बसिया थानेदार छोटू उरांव के नेतृत्व में मोटरसाइकिल के खोजबीन हेतु अनुसंधान शुरू की गई। सूचना के आधार पर तीनों आरोपियों को ओकबा पंचायत भवन के पास से पकड़ लिया गया। वही उनके निशानदेही पर टेंगरा नदी किनारे से चोरी किए गए मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया गया है।पकड़े गए आरोपियों में रविन्द्र दास एक शातिर चोर और मास्टर माइंड हैं।
दर्जनों मोटरसाइकिल कर चुका है चोरी
पूर्व में भी उसने रांची सहित अन्य जगहों से दर्जनों मोटरसाइकिल चोरी कर चुका है। वहीं कैलास सोनी बलात्कार के मामले में पूर्व में भी जेल जा चूका हैं। यह शातिर चोर मास्टर चाभी बनाकर गाड़ियों की चोरी करते थे तीनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। इस मामलें के उद्भेदन एवं गिरफ्तारी दल में बसिया थानेदार छोटू उरांव, एसआई मिनकेतन कुमार, एसआई प्रदीप रजक सहित कई पुलिस के जवान शामिल थे।