वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैच में 2-0 से बढ़त में टीम इंडिया। इन दिनों भारत और वेस्टइंडीज के बीच मैचों का सीरीज चल रहा। जिसमे इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच दो ODI मैच हुए है, और दोनों मैच में शिकार धवन की अच्छी कप्तानी से इंडिया टीम लीड पर है। टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 2 विकेट से हराया है। दोनों टीमों के बीच 3 वनडे खेला जाना था जिसमे भारत 2 मैचों की जीत से आगे है। इस जीत का जश्न भारतीय टीम ने जम कर किया, जिसका विडियो भी टीम के कप्तान शिखर धवन ने अपने ट्विटर पर पोस्ट किया है।
मैच में अक्षर पटेल का बेहतर प्रदर्शन
टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के दुसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीत कर बैटिंग करने का फैसला लिया। जिसमे टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट खो कर 311 रन का स्कोर किया। वही भारत ने 49.4 ओवर में 8 विकेट खो कर 312 बना कर जीत हासिल की। जिसमे अक्षर पटेल ने 35 गंदों में 64 रन बनाए, वही श्रेयश अय्यर ने 71 गेंदों में 63 रन बनाया। संजू सैमसंन ने ODI करियर का पहला अर्ध शतक जड़ा। भारतीय गेंदबाज़ शार्दुल ठाकुर ने भी मैच में 3 विकेट लिया है। अब अगला मैच 27 जुलाई को खेला जाएगा।
अक्षर ने तोड़ा MSD का रिकॉर्ड
मैच में अक्षर पटेल का शानदार नॉट ऑउट प्रदर्शन रहा जिसमे खूब चक्के जड़े। अक्षर पटेल ने महेंद्र सिंह धोनी का 17 साल पहले का रिकॉर्ड तोड़ा। अक्षर ने क्वीन्स पार्क ओवल के मैदान में शानदार रिकॉर्ड दर्ज किया। जो मैच भारत को जीतना नामुनकिन था उसे अक्षर ने जीत की मोड़ पर ले आए। अक्षर पटेल ने 35 गेंदों में 64 रन स्कोर कर नाबाद पारी खेली। उन्होंने कुल 3 चौके और 5 छक्के जड़े।