इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के नरकटियागंज शाखा के कार्यकारिणी गठन को लेकर मंगलवार को अनुमंडल सभागार में आमसभा कर चुनाव संपन्न किया गया। जिसकी अध्यक्षता पदेन अध्यक्ष सह SDM धनंजय कुमार ने की। इस दौरान रेड क्रॉस सोसाइटी, बेतिया के प्रभारी चेयरमैन अब्दुल मजीद की उपस्थिति में सर्वसम्मति से नरकटियागंज के चेयरमैन बलविंदर सिंह, वाइस चेयरमैन डॉ. मो. फैसल सिद्दकी को चुना गया। वहीं सचिव के रूप में डॉ. आफताब आलम, संयुक्त सचिव के रूप में भवेश चतुर्वेदी तथा कोषाध्यक्ष के रूप में विकास कुमार को चुना गया। इसके साथ ही कार्यकारिणी सदस्य के रूप में कन्हैया अग्रवाल, इमरान खान, फजलुर रहमान, सत्येंद्र कुमार तिवारी समेत 15 सदस्य चुने गए। संचालन इफ्तेखार उर्फ मुन्ना त्यागी ने किया। इस मौके पर गुलरेज अख्तर, शंकर शरण सिंह, वर्मा प्रसाद, सुनील कुमार, डॉ. एम वलि आदि उपस्थित रहे। एसडीएम धनंजय कुमार ने बताया कि सर्वसम्मति से शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न हुआ है।