मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को 6 दिन की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद एक बार फिर से रांची में ईडी की विशेष अदालत में पेश किया गया। सुनवाई रांची सिविल कोर्ट में मंगलवार को हुई। झारखंड के दो बहुचर्चित मामलों की सुनवाई हुई। पहला मामला मनरेगा घोटाले में निलंबित आइएएस पूजा सिंघल की जमानत से जुड़ा था। सुनवाई के दौरान ईडी कोर्ट ने उनकी जमानत पर सुनवाई की तारीख 3 अगस्त तय की है।
8 दिनों की रिमांड पर देने की अपील कोर्ट से की
वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बरहेट के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को ईडी ने पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया। ईडी कोर्ट ने उन्हें 6 दिनों के लिए ईडी की रिमांड पर जाने का आदेश दिया है। ईडी ने पंकज मिश्रा को 8 दिनों की रिमांड पर देने की अपील कोर्ट से की। ईडी ने उनसे पूछताछ को जरूरी बताया। ईडी ने साहिबगंज में ईडी की छापेमारी को आधार बनाते हुए पूछताछ करने के लिए रिमांड की गुहार लगायी।
पंकज मिश्रा को 19 जुलाई को गिरफ्तार किया था
दोनों ही मामलों में सुनवाई ईडी के विशेष न्यायाधीश की अदालत में हुई। ईडी ने पंकज मिश्रा को 19 जुलाई को गिरफ्तार किया था। तीसरी बार समन भेजने के बाद पंकज मिश्रा ईडी कार्यालय पहुंचे थे। ईडी ने आठ घंटे की कड़ी पूछताछ के बाद अवैध खनन मामले में गिरफ्तार पंकज को गिरफ्तार कर लिया था।