बिहार के सिवान से जुड़ा एक बड़ा आतंकी मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि जम्मू कश्मीर में आतंकवाद का आतंकी कनेक्शन सिवान से है। इस बात की सूचना केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बताया कि एनआईए की जाँच के बाद अब सिवान के चार युवक की तलाश शुरू हो गई है। युवक ना सिर्फ हथियारों की सप्लाई मे बल्कि आतंकी घटनाओ मे भी शामिल रहे है। गृह मंत्रालय द्वारा दी गई इस चिट्ठी में 4 संदिग्ध के नाम पर सिवान में तलाशी शुरू कर दी गई है।
सीवान में जैश-ए-लश्कर-ए-मुस्तफा आतंकी संगठन से जुड़े लोग सक्रिय हैं
बता दें कि सरकार द्वारा दी गई इस चिट्ठी में यह बात लिखा है कि सिवान में जैश-ए-लश्कर-ए-मुस्तफा आतंकी संगठन से जुड़े लोग सक्रिय हैं। जिसके बाद सीवान के एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने मंगलवार को सिवान के 13 थाना के अधिकारी को भेजी गयी है। इस चिट्ठी में 13 थानों का नाम सहित गृह मंत्रालय के पत्र को भी अटैच किया है। बता दें कि NIA की टीम इस मामले की तलाश में जुट गई है।
चार संदिग्धों के नाम
सिवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा द्वारा भेजी गई चिट्ठी में चार संदिग्धों के नाम है। उनमे बड़हरिया थाना ईलाके के शाही तकिया गाँव के नौशाद अली का पुत्र फैसल अली, महाराजगंज थाना के कपिया निज़ामत गाँव के दीप नारायण सिंह का पुत्र अलोक कुमार सिंह, पचरुखी थाना ईलाके के मौजे हरदिया गाँव के अली हुसैन का पुत्र मो० मुमताज़ और बसंतपुर थाना ईलाके के शेखपुरा गाँव के अफ़ज़ल खान का पुत्र दानिश खान का नाम शामिल है। बता दें की इन सभी की जम्मू काश्मीर में आतंकी संगठन के साथ गतिविधियां रही है।