खेलों को बढ़ावा देने तथा खिलाड़ियों को आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने के लिए राज्य सरकार द्वारा एकलव्य केन्द्रों सहित अन्य माध्यमों से पठन-पाठन एवं बेहतर तरीके से प्रशिक्षित करने का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा खेलों इंडिया योजना के अंतर्गत जिले में खेलो इंडिया सेन्टर्स संचालित करने की योजना है। जिलाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुई। इसमें जिला खेल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि उक्त योजना के तहत तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, साइकिलिंग, तलवारबाजी, हॉकी, निशानेबाजी, स्वीमिंग, टेबल टेनिस, भारोत्तोलन, कुश्ती, फुटबॉल आदि खेल विधाओं को प्राथमिकता के तौर पर बढ़ावा देना है।
प्रदूषण से निपटने पर भी बैठक
वहीं जिले में प्रदूषण से निपटने पर भी जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। इसमें तय हुआ कि सभी तरह के प्रदूषण से निपटने के लिए जिले में डिस्ट्रिक्ट एनवायरनमेंट प्लान तैयार किया जाएगा। इसकी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है। इसको लेकर जिलाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में आरएसपी ग्रीन डेवलपमेंट एण्ड लेबोरेटिज प्रा0 लि0, हावड़ा के पर्यावरण विशेषज्ञ अमित पोद्दार, बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद, मुजफ्फरपुर के वैज्ञानिक शिव शंभू प्रसाद आदि के साथ समीक्षात्मक बैठक हुई।
‘नशीली दवाओं के दुरूपयोग-तस्करी की निगरानी करें’
वहीं जिलाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में कार्यालय प्रकोष्ठ में NCORD की जिलास्तरीय बैठक हुई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, बेतिया, वन प्रमंडल पदाधिकारी, बेतिया, समादेष्टा सभी सशस्त्र सीमा बल, अपर समाहर्ता, सिविल सर्जन, एसडीएम, एसडीपीओ, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, अधीक्षक, मद्य़ निषेध आदि उपस्थित रहे। इस बैठक में नशीली दवाओं के दुरूपयोग एवं तस्करी, अफीम या भांग की फसल की अवैध खेती और उसका विनिष्टिकरण, अवैध खेती से प्रभावित क्षेत्रों में वैकल्पिक विकास कार्यक्रम, नशीली दवाओं के मामले में जांच की प्रगति, एनडीपीएस मामलों में अभियोजन की स्थिति, नशामुक्ति एवं पुनर्वास केन्द्र, नशामुक्त भारत अभियान, जब्त दवाओं का निस्तारण, जागरूकता कार्यक्रमों के संचालन आदि पर गहन विचार-विमर्श किया गया।