नरकटियागंज में दूसरे दिन भी नगर प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ आंदोलन जारी रहा। अतिक्रमण हटाने के दौरान शिवगंज चौक से लेकर हाई स्कूल चौक होते हुए अस्पताल चौक तक अतिक्रमण हटाई गई। इस अभियान के दौरान मुख्य मार्ग में से 6 दर्जन से अधिक दुकान को हटाए गया। वही शहर के शिवगंज चौक एवं हाई स्कूल चौक के पास सुधा मिल्क पार्लर काउंटर संचालित हो रहा है। इसको अवैध बताकर शिवगंज निवासी सुनील कुमार ने हटाने की मांग की है। इस संबध में सुनील कुमार ने कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन भी दिया है।आवेदन में बताए गया है कि दो सुधा काउंटर एक वार्ड पार्षद तो दूसरा पार्षद प्रतिनिधि का है। नगर परिषद में वर्चस्व स्थापित कर दोनों लोग अपना अपना दुकान सड़क के किनारे ही बना लिया है। निवासी सुनील कुमार ने कहा है कि यदि नगर परिषद पहल नहीं करता है। तो इसके खिलाफ वे आगे भी जा सकते हैं।
अतिक्रमण हटाने से आने जाने सुविधा होगी
अतिक्रमण के संबंध में ईओ आमीर सुहैल ने बताया कि शहर में वाहनों को आने-जाने में अतिक्रमण होने के कारण काफी परेशानी हो रही थी। जिसको लेकर विभागीय आदेश अनुसार अतिक्रमण अभियान चलाया जा रहा है।