आज यानी 29 जुलाई को देश भर में बाघ दिवस मनाया जाता है। इस खास मौके पर बिहार की राजधानी पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान में पिछले दिनों जन्मे बाघ के चार नए शावक का इस शुभ अवसर पर नामकरण किया गया। शावकों का नामकरण वन एवं पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार बबलू ने किया।
वन एवं पर्यावरण मंत्री ने 4 बाघों का नाम दिया
वन एवं पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार बबलू ने बताया कि सीएम नीतीश कुमार के निर्देश के बाद बाघ का नामकरण किया गया है। उन बाघों का नाम विक्रम, मगध, केशरी तीन नर और एक मादा का नाम रानी रखा गया है। साथ में उन्होंने यह भी बताया कि बिहार में काफी संख्या में बाघ मिला है। वही बाघ के संरक्षण को लेकर काफी काम किया जा रहा है। कैमूर में भी बाघ देखने को मिला है वही अब बिहार के बक्सर में भी विटीआर बनाया जा रहा है।