बिहार में इनदिनों AIMIM बुरे दौर से गुजर रहा है। AIMIM के चार विधायकों के RJD में चले जाने के बाद एक आखिरी विधायक अख्तरुल ईमान ही पार्टी में बचे हैं। पर अब उनपर भी करवाई की तलवार लटक रही है।
ये है मामला
अख्तरुल ईमान बिहार विधानसभा की अल्पसंख्यक कल्याण समिति के सदस्य हैं। समिति ने उन्हें अध्यन यात्रा का कार्यभार सौंपा था । पर अब उनपर अध्ययन यात्रा के दौरान AIMIM के समर्थकों को बुलाकर अपपनी पार्टी का एजेंडा चलने का आरोप लगा है। समिति के के सभापति आलम ने उन्हें ऐसा करने से रोका पर वो नहीं माने। जिसके बाद आलम और समिति के अन्य सदस्यों ने मिल कर अख्तरुल ईमान के खिलाफ विधान सभा अध्यक्ष को लिखित शिकायत दिया है। साथ ही उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से अख्तरुल ईमान को कमिटी से हटाने की मांग की है। विधानसभा अध्यक्ष ने जाँच के आदेश दे दिया है। साथ ही मामला आचार समिति को सौंपने का भी निर्णय लिया है।