शिवसेना सांसद संजय राउत को ED ने हिरासत में ले लिया है। आज यानि 31जुलाई की सुबह से उनके घर पर ED की छापेमारी चल रही थी। ये छापेमारी 9 घंटे तक चली। उसके बाद ED ने संजय राउत जो हिरासत में ले लिया। ED उन्हें अपने दफ्तर ले जा कर पूछ ताछ करेगी।
मनी लॉन्ड्रिंग का है मामला
जिस मामले में ED की करवाई जारी है वो मामला पात्रा चॉल घोटाले से जुड़ा है । संजय राउत पर पात्रा चॉल घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। इसी को लेकर आज ED ने संजय राउत के भांडुप स्थित आवास पर छापेमारी की। छापेमारी के बाद ED उन्हें हिरासत में लेकर ED दफ्तर ले गई। जहाँ उनसे पूछताछ की जाएगी। संजय राउत को उनके घर से हिरासत में लेकर जब ED बाहर निकली उस वक्त वहाँ संजय राउत के बहुत से समर्थक मौजूद थे। समर्थकों को देख संजय राउत ने भगवा रंग का गमछा हवा में लहराया।