अब बिहार में मेडिकल और इंजिनियरिंग करने वाली छात्राओं को बिहार सरकार अब मुफ्त में कोचिंग करवाएगी। साथ में उन्हें फ्री इन्टरनेट का सेवा भी मिलेगा। यह जानकारी पिछड़े और अतिपिछड़े कल्याण विभाग के सचिव पंकज कुमार ने दी, जिसके मुताबिक जो छात्राएं मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी करना चाहती हैं उन्हें सरकार मुफ्त ऑनलाइन शिक्षा की सुविधा देगी साथ ही इस स्कीम से 35 हज़ार से अधिक छात्राओं को इसका लाभ मिलेगा।
मुफ्त कोचिंग कराने की प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगी
बाते दें बिहार कल्याण विभाग ने बिहार के 38 जिलों में पिछड़ा और अतिपिछड़ा वर्ग के कन्या आवासीय उच्च माध्यमिक स्कूलों में मेडिकल और इंजिनियरिंग की पढ़ाई शुरू करने जा रही। जिसका लाभ 35 हज़ार से अधिक छात्राओं मिलेगा। साथ ही आवासीय सुविधा के तहत छात्राओं को ऑनलाइन मुफ्त शिक्षा के साथ-साथ मुफ्त कोचिंग कराने की तयारी की जा रही है।
होस्टल की छात्राओं को भी मिलेगा सुविधा
इस योजना के तहत लड़कियों को फेमस काचिंग सेंटर से स्टडी मेटेरियल भी मिलेगा। वही छात्राओं की पढ़ाई से जुड़ी समस्याओं के लिए सप्ताह में स्पेशल क्लास भी लिया जाएगा। इन सभी सुविधा के साथ-साथ होस्टल में रह कर पढ़ाई करने वाली पिछड़ा और अतिपिछड़ा वर्ग की लड़कियों को भी यह सारी सुविधा मिलेगी। साथ ही ऑनलाइन क्लास के लिए कल्याण विभाग द्वारा टीवी, स्क्रीन, नेट, वेब और ब्लैक बोर्ड की तैयारी की जा रही है, जिसे मुख्यालय से मॉनिटर किया जाएगा।