पटना के गाँधी मैदान में आज यानि 1 अगस्त से आम लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है। ये रोक 1 अगस्त से 13 अगस्त तक के लिए लगाई गई है। स्वतंत्रता दिवस के समारोह की तैयारियों को लेकर ये रोक लगाई गई है। आज से 13 अगस्त तक गाँधी मैदान में पुलिस परेड की प्रैक्टिस की जाएगी।
आजादी के अमृत महोत्सव की तैयारियां तेज
भारत के आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। आजादी के 75 वर्ष पुरे होने के उपलक्ष्य में इसबार के स्वतंत्रता दिवस को खास तैयारियां की जा रही हैं। पटना के गाँधी मैदान में हर वर्ष की तरह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इन तैयारियों को मध्यनजर रखते हुए गाँधी मैदान में आमं लोगों के प्रवेश पर रोक लगे गया है। इसको लेकर मंत्रिमंडल सचिवालय ने सूचना जारी की है।