विधानसभा मानसून सत्र चल रहा है और आज सत्र का दूसरा दिन रहा जिसमे राज्य के तमाम मंत्री विधायक सदन पोहचे थे इसी दौरान शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की तबीयत अचानक खराब हो गई दरअसल उन्हें अचानक चेस्ट पेन शुरू हो गया और उनकी हालत बिगड़ने लगी चेस्ट पेन के बाद उन्हें आनन् फानन में एंबुलेंस से पारस हॉस्पिटल भेजा गया जहां डॉक्टर उनकी जांच कर रहे है. रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि उन्हें क्या समस्या है. बता दें कि इससे पहले 28 अगस्त 2021 को भी उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी. उल्टी की शिकायत के बाद उन्हें मेदांता हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. 8 घंटे के बाद उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया था.
कोरोना संक्रमित होने के बाद रहते है बीमार
28 सितंबर 2020 को शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की तबीयत खराब हो गई थी. इसके बाद उनको रांची रिम्स में भर्ती कराया गया था. लंग्स में संक्रमण की वजह से तीन दिन बाद उन्हें मेडिका में भर्ती कराया गया. इस बीच उनकी कोरोना जांच की गई जो पॉजिटिव आई. करीब एक महीने तक रांची में इलाज के बाद जब उनके स्वास्थ्य में सुधार नहीं हुआ तो 19 अक्टूबर को उन्हें एयर एंबुलेंस के जरिेए रांची से चेन्नई भेजा गया था. चेन्नई में उन्हें एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया. 10 नवंबर को जगरनाथ महतो का लंग्स ट्रांसप्लांट किया गया. 11 जनवरी को उन्हें आईसीयू से जनरल वॉर्ड में शिफ्ट किया गया था. 8 महीने के बाद वो चेन्नई से कोरोना को हराकर झारखंड लौटे थे.