केंद्रीय विश्वविद्यालयों के स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) की परीक्षा चार अगस्त से शुरू हो रही है। इस चरण में 4, 5 और 6 अगस्त को होने वाली परीक्षा के लिए admit card जारी कर दिए गए हैं। वैसे दूसरे चरण की परीक्षा 7, 8, 10, 17, 18 और 20 अगस्त को भी होनी है, लेकिन इन दिनों के लिए अभी प्रवेश पत्र जारी नहीं हुआ है।
पसंद के शहरों में केंद्र
यूजीसी के चेयरमैन प्रो. एम. जगदीश कुमार ने बताया कि अभी तीन दिनों 4 से 6 अगस्त तक की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं। बाकी परीक्षा के एडमिट कार्ड भी इसी तरह से जारी होंगे। उन्होंने कहा कि पूरी कोशिश की गई है कि आवेदकों को उनकी पसंद के शहर में ही परीक्षा केंद्र मिले। जिन आवेदकों को पहली चॉइस के आधार पर परीक्षा केंद्र नहीं मिला है और वे उसी शहर में ही परीक्षा देना चाहते हैं तो उनके पास भी विकल्प रहेगा। ऐसे आवेदक अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से पहले दिए गए विकल्प को चुने और उनको दस अगस्त के बाद होने वाली परीक्षा में मौका मिलेगा।
सबसे ज्यादा दिल्ली में छात्र
अगर किसी छात्र को एडमिट कार्ड को लेकर कोई समस्या है तो वह [email protected] पर ई-मेल कर सकता है। दूसरे चरण में सबसे ज्यादा 1.53 लाख आवेदक दिल्ली के परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देने के लिए रजिस्टर्ड हुए हैं। परीक्षा केंद्र में बदलाव के कारण पहले चरण में कई छात्र परीक्षा नहीं दे पाए थे, उन्हें अब दूसरे चरण में मौका मिलेगा।