29 जूलाई से 5 अगस्त तक चलने वाले झारखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र के तीसरे दिन स्पीकर रविन्द्र नाथ महतो ने भाजपा के चार विधायकों भानु प्रताप शाही, ढुल्लू महतो, रणधीर सिंह और जे पी पटेल को 4 अगस्त तक के लिए सदन से निलंबित कर दिया है। लगातार सदन में विपक्ष के हंगामे से नाराज स्पीकर ने यह कदम उठाया। उन्होंने सोमवार से लगातार हंगामा कर रहे विधायकों से सदन की गरिमा को बनाये रखने का आग्रह किया।
आपके आचरण को जनता ने देखा है: स्पीकर
आज भी स्पीकर लगातार विपक्ष के विधायकों से सदन में शांति बनाए रखने का आग्रह किया। उन्होंने यहां तक कह कि पिछले सत्र में आपके आचरण को जनता ने देखा है। यह आचरण न तो सदन की गरिमा के लिए उचित है और न ही आपके लिए। बार-बार स्पीकर सदन की गरिमा को बचाने का आग्रह करते रहे। कहा कि एक दल के लोग सारे सभी को डिस्टर्ब कर दे, यह कहीं से उचित नहीं है।