महिला अग्निवीरों की भर्ती की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। जिसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। बीते दिन 1 अगस्त सोमवार को सरकार ने इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दिया है।
ये योग्यता होनी चाहिए
महिला अग्निवीर में भर्ती होने के लिए साढ़े 17 से 23 साल तक की युवतियां आवेदन कर सकती है। युवातिओं का कद न्यूनतम 162cm होना अनिवार्य है। आवेदन करने वाली युवातिओं के मैट्रिक में 45 प्रतिशत आंख होना चाहिए। प्रत्येक विषय में कम से कम 33 अंक होना अनिवार्य है।
पुरुष अग्निवीरों की जितनी सैलरी मिलेगी
महिला अग्निवीरों की भर्ती से जुड़ी अधिसूचना जारी कर दी गई है। अधिसूचना के अनुसार महिला अग्निवीरों को पुरुष अग्निवीरों के जितनी ही सैलरी मिलेगी। साथ ही सेवा अवधि 48 लाख रुपये का जीवन बीमा भी होगा। सेवा पूरा होने के बाद पुरुष अग्निवीरों की तरह इन्हे भी 10.04 लाख रुपय ब्याज सहित दिया जाएगा। चार साल की सेवा के बाद इन अग्निवीरों में ही रेगुलर सेवा के लिए चयन किया जाएगा।