रेलवे के द्वारा बोकारो के टुपकाडीह से तलगाड़िया रेलवे लाइन के दोहरीकरण का काम किया जा रहा है। इसी निर्माण कार्य के दौरान कल रेलवे का निर्माणाधीन अंडरपास का रॉड स्ट्रक्चर भरभरा कर गिर गया। इस हादसे में एक 30 वर्षीय मजदूर नेपाल महतो की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक दर्जन मजदूर इस हादसे में दब गए थे। जिसमें तीन मजदूर को गंभीर चोट आई थी ।जिन का इलाज जांच के निजी अस्पताल में चल रहा है। यह घटना कनारी गांव के समीप शिबूटांड और बोदनाडीह के पास हुआ है।
सुरक्षा मानकों के इस्तेमाल से कराया जा रहा था काम
शिबूटांड के ग्रामीणों ने बताया कि ठेका कंपनी के द्वारा बिना सुरक्षा मानकों के इस्तेमाल से यहां मजदूरों से काम कराया जा रहा था। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त ना तो रेलवे का कोई इंजीनियर और नहीं कंपनी का कोई साइड इंचार्ज मौके पर मौजूद थे। ग्रामीणों ने ही दबे हुए लोगों को बाहर निकालने का काम किया। ग्रामीणों ने भी माना है कि यह लापरवाही के कारण ही घटना घटी है और एक मजदूर को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है।
कंपनी के कोई भी जिम्मेदार लोग नहीं पहुंचे
ग्रामीणों का कहना है कि घटना के बाद रेलवे या फिर ठेका कंपनी के कोई भी जिम्मेदार लोग मौके पर अभी तक नहीं पहुंचे। मालूम हो की इस अंडर ग्राउंड पुल का निर्माण कार्य का ठेका कृषि इंफ्राटेक कंपनी को मिला है। जिसके द्वारा इस कार्य को पेटी ठेके में कोलकाता की कंपनी आडाज इंफ्राटेक को दे दी गई थी। जिसके द्वारा यह कार्य किया जा रहा था। हादसा तब हुई जब आज ढलाई के लिए रड बांधा जा रहा था, उसी दौरान बंधा गया सेंटरिंग खिसक गया। जिसके बाद पूरा रॉड का स्ट्रक्चर मजदूरों के ऊपर जा गिरा।