बिहार के शेखपुरा के लोगों को 3 नई ट्रेनों का तोहफा मिला है। रेल मंत्रालय की तरह से इसकी जानकारी दी गई है। आज यानि 3 अगस्त से इन ट्रेनों का परिचालन शुरू होने वाला है। मिली जानकारी कर अनुसार ट्रेन संख्या 03386 जो गया से झाझा तक स्पेशल पैसेंजर ट्रेन चलेगी, ट्रेन संख्या 03389 एवम 03394 पैसेंजर स्पेशल ट्रेन गया से किउल तक प्रतिदिन चलेगी।
यात्रियों को होगी सुविधा
किउल-गया रेल खंड में तीन जोड़ी नई ट्रेनों के परिचालन से आम लोग काफी खुश हैं। ट्रेनों के परिचालन शेखपुरा जिला के लिए व्यपारिक और धार्मिक दोनों रूपों से महत्वपूर्ण है। शेखपुरा के पत्थर उद्योग को बढावा मिलेगा। साथ ही धार्मिक दृष्टिकोण से देखे तो विष्णु धाम, बाबा कामेश्वरनाथ का मंदिर, मटोखर दाह में बाबा इशहाक मरगाबी का मजार है, जो कि शेखपुरा में है जहां देश के कई राज्यों से लोग आते हैं लेकिन सबसे ज्यादा परेशानी यातायात की है। ऐसी स्थिति में तीन ट्रेनों का परिचालन शुरू होना के बाद यहाँ आने वाले लोगों को सुविधा होगी।