बिहार सरकार में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा बुधवार को सारण जिले के दौरे पर गए। ब्रजेश मेहरोत्रा सारण के प्रभारी सचिव भी हैं। बुधवार को सारण समाहरणालय में उन्होंने सुखाड़ के हालात की समीक्षा भी की। जिले में बारिश की कमी हुई है। इसलिए प्रभारी सचिव ने जिले के वास्तविक हालात की जानकारी ली।
DM-SP ने किया स्वागत
ब्रजेश मेहरोत्रा के जिले में आगमन पर जिलाधिकारी राजेश मीणा, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने उनका स्वागत किया। बैठक से पहले उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। बैठक में जिलाधिकारी सारण राजेश मीणा, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के साथ उप विकास आयुक्त अमित कुमार, अपर समाहर्त्ता डॉ गगन, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं संबंधित कार्यपालक अभियंता उपस्थित रहे।
विभिन्न योजनाओं की समीक्षा
जिले में विजिट के दौरान प्रभारी सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने अब तक हुई वर्षा के बारे में विस्तार से जानकारी ली। जिला कृषि पदाधिकारी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि अभी तक 46.95 प्रतिशत कम वर्षा हुई है। धान बिचड़ा का 98.19 प्रतिशत एवं धान रोपनी का 64 प्रतिशत पूरा हो चुका है। अपर मुख्य सचिव ने प्रतिवेदन में दिए डाटा को वेरिफाई करने के लिए कृषि समन्वयकों एवं कृषि सलाहकार को लगातार क्षेत्र भ्रमण करने को कहा है।
पंजीकृत किसानों को ही अनुदान
जिले के कृषि पदाधिकारी ने बताया कि खरीफ फसलों की डीजल पंप सेट से सिंचाई के लिए क्रय किए गए डीजल पर ₹60 प्रति लीटर की दर से ₹600 प्रति एकड़ प्रति सिंचाई डीजल अनुदान दिया जाएगा। यह अनुदान प्रति किसान अधिकतम 8 एकड़ सिंचाई के लिए ही दे होगा। इस मामले में अपर मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने कहा कि इस योजना का लाभ कृषि विभाग के DBT पोर्टल में ऑनलाइन पंजीकृत किसानों को ही दिया जाएगा। वैसे किसान जो पूर्व में डीबीटी पोर्टल पर पंजीकृत हैं उन्हें पुनः पंजीकरण नहीं करना है। वे सीधे डीजल अनुदान के लिए पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। डीजल अनुदान की राशि आवेदक के आधार से जुड़े बैंक खाते में ही ट्रांसफर की जाएगी।