बिहार के वैशाली जिला के निवासी सुधीर कुमार 66वीं बीपीएससी टॉपर बनने के बाद उन्हें राज्य के कोने-कोने से बधाई मिल रही है। वही उनके घर में खुशियों की लहर छाई हुई है। उनके घर के सदस्य एक दूसरे को बधाई देते हुए मिठाई खिला रहे है। बताया जा रहा है कि सुधीर कुमार बीपीएससी के टॉपर के साथ-साथ यूपीएससी का पीटी निकाल चुके हैं। अब बीपीएससी टॉपर सुधीर कुमार का अगला लक्ष्य है UPSC में टॉप करना।
सुधीर कुमार UPSC की प्रारंभिक परीक्षा भी क्वालीफाई कर चुके है
बातचीत के दौरान सुधीर कुमार के माता-पिता का कहना है कि उनका बेटा काफी लगन से दिल्ली में पढ़ाई कर रहा है। उन्होंने बताया कि BPSC में टॉपर होना अपने आप में ही बड़ी उपलब्धि है। लेकिन उनके मता पिता को उम्मीद है कि उनका बेटा जल्द ही यूपीएससी कंप्लीट कर लेगा। जिससे न सिर्फ परिवार बल्कि पूरे महुआ के लिए गर्व की बात होगी। बता दें कि सुधीर के पिता महुआ पोस्टऑफिस में क्लर्क है। वही उनकी मां सरकारी अस्पताल में नर्स है। सुधीर कुमार ने महुआ के निजी विद्यालय सेंट जॉन स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की है। और पूर्व में सुधीर एक कोचिंग संस्थान चलाते थे जिसके बाद वह UPSC की तैयारी करने के लिए नई दिल्ली चले गए। सुधीर कुमार ने वही से BPSC का एग्जाम दिया था, जिसमे उन्हें कामयाबी हाथ लगी है। वही उनके घर वालों को पूरी उम्मीद है कि सुधीर जल्द ही यूपीएससी को क्लियर कर घरवालों का सर उंचा करेंगे।