लगातार बढ़ते महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का देशव्यापी प्रदर्शन जारी है। आज यानी 5 अगस्त को पूरे देश में कांग्रेस द्वारा पूरे प्लानिंग के साथ प्रदर्शन और फुट मार्च किया जा रहा है। इसको लेकर राहुल गांधी ने शुक्रवार की सुबह प्रेस कांफ्रेंस के जरिए अपनी बात रखी। उन्होंने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए सरकार को खूब खरी खोटी सुनाई। जिसके थोड़ी देर के बाद बीजेपी की तरफ से प्रेस कांफ्रेंस किया गया। जिसमें बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी को जमकर कोसा।
देश में लोकतंत्र खत्म- राहुल गांधी
महंगाई को लेकर किए जा रहे प्रदर्शन से पहले राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस किया। जिसमें उन्होंने कहा कि आज हिन्दुस्तान में लोक तंत्र नहीं है, केवल चार लोगों तानाशाही चल रही है। उन्होंने ने सरकार पर आरोप लगाया कि उन्हें संसद में बोलने नहीं दिया जाता है ना ही किसी मुद्दे पर आवाज़ उठाने दिया जाता है। आवाज उठाने पर गिरफ्तार कर लिया जाता है। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार लोगों से जुड़े मुद्दों पर बात नहीं करना चाहती है, चाहे वह मुद्दा बेरोजगारी का हो या महंगाई का।
रविशंकर प्रसाद ने किया पलटवार
राहुल गांधी के प्रेस कांफ्रेंस के बाद BJP की तरफ से रविशंकर प्रसाद ने मोर्चा संभाला। उन्होंने भी प्रेस कांफ्रेस किया जिसमें वो राहुल गांधी पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी प्रेस कांफ्रेंस के दौरान घबराए और सहमे हुए। महंगाई का विरोध करना बस बहाना है असल में वो ED को धमकाना और अपने परिवार को बचाना चाहते है। साथ ही सदन में चर्चा को लेकर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी झूठ बोलते है की सदन में उन्हें बोलने नहीं दिया जाता। जब महंगाई और बेरोजगारी पर सदन में चर्चा होती है तो राहुल गांधी उसमें शामिल ही नहीं होते हैं। रविशंकर प्रसाद ने सवाल करते हुए कहा कि राहुल बताये की वो जमानत पर क्यों चल रहे। उम्हे देश को बताना चाहिए कि नेशनल हेराल्ड का मामला क्या है?