शनिवार को पटना पुलिस ने साइबर गैंग के एक्टिव मेंबर को गिरफ्तार किया। दरअसल पुलिस द्वारा चल रहे वाहन चेकिंग अभियान के दौरान स्कूटी से जा रहे एक युवक की तलाशी ली गई। चेकिंग में युवक के बैग से ढाई लाख रुपए कैश समेत ATM कार्ड बरामद किया गया। यह युवक नालंदा जिला का रहने वाला है।
कैश के साथ कई एटीएम कार्ड और पासबुक बरामद
जानकारी के मुताबिक पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान एक युवक भाग रहा था, जिसे पुलिस ने पीछा कर उस युवक को पकड़ा। पकड़े जाने के बाद युवक की तलाशी ली गई जिस दौरान अपराधी के स्कूटी में कैश बरामद हुए हैं। साथ में उसके पास कई ATM कार्ड और पासबुक भी बरामद किया गया है। इस मामले के बाद पुलिस ने पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र में युवक को गिरफ्तार किया।
खुद को साइबर गैंग का एक्टिव मेंबर बताया
पुलिस अधिकारी के मुताबिक जब युवक से पूछताछ की गई तो पता लगा कि यह युवक साइबर गैंग का एक्टिव मेंबर है। पुलिस द्वारा जांच के दौरान पता लगा कि उसने एक साल में 67 लाख कैश का ट्रांजैक्शन किया था। साथ ही पुलिस की कड़ी पूछताछ के बाद अपराधी ने खुद को साइबर गैंग का मेंबर बताया हैं। साथ ही इसके उसने यह भी जानकारी दी कि उसके गैंग में और भी सदस्य शामिल है। जिसके लिए पुलिस छानबिन कर रही है।