झारखंड सरकार के श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण व कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता दो दिवसीय दौरे पर चतरा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जिले के इटखोरी स्थित प्रसिद्ध ऐतिहासिक मां भद्रकाली मंदिर प्रबंधन को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस डाकबंगला कर सौगात दिया है। जिला परिषद द्वारा तकरीबन 3 करोड़ के लागत से नवनिर्मित अत्याधुनिक डाक बंगला का विधिवत उद्घाटन कर मंत्री ने मंदिर पहुंचने वाले पर्यटकों को बड़ी सौगात दी। मौके पर उपायुक्त अबू इमरान, सिमरिया विधायक किशुन दास, जिला परिषद अध्यक्ष ममता देवी व डीडीसी उत्कर्ष गुप्ता समेत जिला परिअहड़ सदस्य व प्रतिनिधि उपस्थित थे। आधुनिक गेस्ट हाउस में कुल 26 कमरे का निर्माण कराया गया है, जो पूरी तरह से वातानुकूलित है।
रोजगार के अवसर भी प्राप्त हो सकेंगे
उदघाटन के बाद श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि राज्य सरकार पर्यटन विकास को लेकर पूरी तरह गंभीर है। कहा कि तीन धर्मों के समागम स्थल माँ भद्रकाली मंदिर परिसर में इस तरह के अत्याधुनिक डाक बंगला के निर्माण से बाहर से आनेवाले पर्यटकों व श्रद्धालुओं को यहां बेहतर सुविधा प्राप्त होगी। इतना ही नहीं स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि जिले में पर्यटन के असीम संभावनाएं हैं। सरकार सभी पर्यटन स्थलों को विकसित करने का कार्य योजना पर काम कर रही है। श्रम मंत्री ने कहा कि इस ऐतिहासिक स्थली पर विवाह घर व पार्क आदि जैसे अन्य विकास के भी कार्य किए जाएंगे।