राजधानी रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र स्थित खादगढ़ा बस स्टैंड में फायरिंग की वारदात से दहशत का माहौल बन गया, जिसकी जानकारी मिलने के बाद खादगढ़ा टीओपी पुलिस ने एक आरोपी को धर दबोचा जानकारी के अनुसार आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र के खादगढ़ा बस स्टैंड स्थित शौचालय में हथियार की डिलिवरी लेने के बाद बस स्टैंड स्थित शौचालय में हथियार का टेस्ट कर रहा था। उसी दौरान हथियार से फायर हो गया, जिसके बाद शौचालय में मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई। जिसके बाद इसकी जानकारी लोगों ने पुलिस को भी सूचना दी।
आरोपी को टीओपी पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा
हालंकि वहीं आरोपी को खादगढ़ा टीओपी पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा। एक आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश अब भी की जा रही है। पुलिस के द्वार दबोचे गए आरोपी से फिलहाल पूछताछ की जा रही है। वहीं मामले पर शौचालय संचालक ने बताया की दो लोग थे, जो पैसे देकर शौचालय में घुसे थे। उसी दौरान फायरिंग की आवाज आई थी। आपको बता दें कि कल बरियातू थाना इलाके में जमीन विवाद में बाइक सवार अपराधियों ने जमीन कारोबारी को गोली मारकर घायल कर दिया था। घायल कारोबारी प्रीतम सिंह का इलाज रिम्स में चल रहा है। फिलहाल वह खतरे से बाहर है।