पिछले हफ्ते ही ‘अकासा’ एयरलाइन के साथ एविएशन सेक्टर में इंट्री लेने वाले राकेश झुनझुनवाला का निधन हो गया है। मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उनका निधन हुआ। वे 62 साल के थे। दलाल स्ट्रीट के बिग बुल के तौर पर मशहूर राकेश झुनझुनवाला के निधन पर पीएम मोदी ने भी शोक जताया है।
5000 से 46 हजार करोड़ बनाए
राकेश झुनझुनवाला शेयर मार्केट के बड़े कारोबारियों में होती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने 5000 रुपए से व्यापार शुरू किया था। जबकि आज उनकी एसेट वैल्यू 46 हजार करोड़ रुपए या 5.8 अरब डॉलर से अधक है।
[slide-anything id="119439"]