धनबाद के गोल्फग्राउंड में 75 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्य समारोह आयोजित हुआ जहां उपायुक्त संदीप सिंह ने तिरंगा फहराया एवं परेड की सलामी ली। मौके पर एसएसपी संदीप कुमार के अवकाश में रहने के कारण ग्रामीण एसपी रिष्मा रमेशन उपायुक्त के साथ मौजूद रहीं। वहीं अपने सम्बोधन के दौरान उपायुक्त ने जिले में चल रही विकाश की योजनाओं की जानकारी दी और स्वतंत्रता सेनानी के परिजनों को सम्मानित किया।
एक मजदूर संगठन की भी स्थापना की थी
उपायुक्त ने कहा कि जिले के सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की नई पटकथा लिखी जा रही है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस का कोयलांचल की धरती से विशेष लगाव था। 1930 से 1941 के बीच वो यहां सक्रिय रहें। यहीं पर वह अंतिम बार रेलवे स्टेशन से रवाना हुए थें जिसके बाद उस रेलवे स्टेशन का नाम उनके नाम पर पड़ा। नेताजी आखिरी बार इसी गोमो में देखे गए थे। एक मजदूर संगठन की भी स्थापना उन्होंने की थी जो कोयला मजदूरों की समस्याओं को उठाने का कार्य करती थी। मौके पर ग्रामीण एसपी,डीडीसी समेत जिले के तमाम वरीय पदाधिकारी एवं भारी संख्या मे आम जनमानस मौजूद रहें।