बिहार में राजद कोटे से मंत्री बनाए गए कार्तिकेय सिंह पर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है। विपक्ष उनपर जारी वारंट को लेकर हमलावर है। सीएम नीतीश अभी इस मुश्किल से उबर भी नहीं पाए कि उनकी पार्टी की दो महिला नेताओं ने नई परेशानी खड़ी कर दी है। दरअसल, मंत्री नहीं बनने का मलाल कई नेताओं को है। इसमें एक हैं बीमा भारती। इसके साथ ही बीमा की नाराजगी लेशी सिंह से हैं, जो जदयू की ही हैं और इस बार मंत्री भी बनी हैं।
इस्तीफे की पेशकश की
लेशी सिंह के मंत्री बनने से नाराज रुपौली की विधायक और पूर्व मंत्री बीमा भारती ने इस्तीफे की पेशकश कर दी है। बीमा भारती का आरोप है कि लेशी सिंह ने उनकी बेटी को चुनाव हरवाया है। साथ ही लेशी पर गंभीर आरोप लगाते हुए बीमा भारती ने कहा है कि जो उनके विरोध में बोलता है, उसका तो मर्ड र करवा देती हैं। बीमा भारती ने नीतीश कुमार से लेशी सिंह का इस्तीफा लेने की मांग की है।