JP गंगा पाथवे के निर्माण के बाद लोगों की भीड़ काफी बढ़ गई है। इसके साथ ही सड़क दुर्घटना का मामला भी बढ़ता जा रहा है। इस पर रोकथाम करने के लिए अब पाथवे समेत पटना के सभी चौक पर CCTV लगाया जा रहा है। इसकी मदद से अब गंगा पाथवे पर गुजर रही हाई स्पीड वाहन पर भी लगाम लगाया जाएगा। इसके साथ ही JP गंगा पाथवे पर चार पार्किंग स्थल भी बनाया जाएगा।
पाथवे पर पुलिस की भी तैनाती
आपको बता दें कि सारे इंतेजाम के बाद पाथवे पर बढ़ते चेन स्नेचिंग के मामले को ले कर पटना जेपी गंगा पाथवे के लिए दो सब इंस्पेक्टर, चार कांस्टेबल व दस क्विक मोबाइल के जवानों की तैनाती की गयी है. इसके साथ ही पाथवे के निर्धारित स्पीड 80kmph से जा रही वहां पर तुरंत ही जुर्माना की पर्ची चालक के घर पहुंच जाएगी। बता दें कि यह सारा इंतेजाम पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड की इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल परियोजना के अंतर्गत करवाया जा रहा है।