अक्षय कुमार लगातार नई मूवी लाकर अपने फैंस को सरप्राइज करते रहते है। वही बात करे उनके रीसेंट फिल्म की तो हाल में ही अक्षय की फिल्म रक्षाबंधन रिलीज हुई। जिसमें अक्षय को कुछ खास सफलता नहीं मिला। और मूवी ज्यादा हिट नहीं हो पाई। लेकिन अब अक्षय एक और फिल्म ‘कठपुतली’ का टीजर रिलीज हो गया है। और इस फिल्म में अक्षय पुलिस ऑफिसर के रोल में नज़र आए है। बता दें कि यह फिल्म तमिल मूवी रतसासन की हिंदी रीमेक है। यह मूवी 2 सितम्बर को OTT प्लेटफोर्म disney+hotstar पर रिलीज होगी। इसके साथ ही अक्षय की एक और मूवी का लिस्ट तैयार है जिसका नाम ‘रामसेतु’ है। और यह मूवी 24 अक्टूबर को रिलीज होगी।
[slide-anything id="119439"]