दो साल चार महीने बाद एक बार फिर रांची से वाराणसी जाना आसान हो रहा है। कारण कि 28 महीने से बंद रांची-वाराणसी इंटरसिटी फिर शुरू हो चुकी है। कोरोना महामारी के कारण गत 28 माह से बंद 18611/18612 रांची-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन 20 अगस्त से फिर से शुरू हो रही है।
शाम 8.10 में होगी रवाना
रेलवे के टाइम टेबल के अनुसार रांची-वाराणसी इंटरसिटी शनिवार को रांची से शाम 8 बजकर 10 मिनट पर वाराणसी के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन सप्ताह में पांच दिन चलेगी।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided