धनबाद जिले से गोविंदपुर थाना क्षेत्र में संचालित एक रेस्तरां सह विवाह भवन में वेश्यावृत्ति का आरोप लगाकर स्थानीय ग्रामीणों ने रविवार की देर शाम जमकर हंगामा किया। जिस के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले से जांच में जुट गई है। पुलिस अपने साथ होटल के एक कर्मी को अपनी अभिरक्षा में लेकर थाना गयी है।
स्थानीय स्कूल कॉलेज के छात्र छात्राएं भी यहां पहुंचते हैं
जहां स्थानीय ग्रामीणों का हंगामा हो रहा है कहने को तो यह एक विवाह स्थल और फैमिली रेस्टोरेंट है। लेकिन स्थानीय लोगों की माने तो ग्रामीण क्षेत्र में पढ़ने वाले इस विवाह स्थल एवं रेस्टोरेंट में देह व्यापार पिछले कई महीनों से अनवरत जारी है। इस रेस्टोरेंट में बाहर से कॉल गर्ल को बुलाकर अनैतिक कार्य कराया जाता है। वहीं स्थानीय स्कूल कॉलेज के छात्र छात्राएं भी यहां पहुंचते हैं, जिन्हें ऐप के माध्यम से कमरे उपलब्ध कराए जाते हैं और उनसे मोटी रकम वसूली जाती है। जिसके वजह से आसपास के महिलाओं एवं युवतियों का घर से निकलना मुश्किल हो गया था। यही वजह है कि लोगों ने आज हंगामा किया घटना की सूचना पुलिस को दी एवं तोड़फोड़ का प्रयास किया जिसे पुलिस ने विफल कर दिया।
प्रबंधन ने ग्रामीणों पर रंगदारी की मांगने का आरोप लगाया
उक्त होटल के कर्मी को पुलिस लोगों की भीड़ से बचा कर अपनी अभिरक्षा में थाने ले गई अन्यथा उसके साथ मारपीट हो सकती थी। हालांकि प्रबंधन की तरफ से ग्रामीणों पर यह आरोप लगाया गया है कि उन से रंगदारी की मांग की जाती थी जिसकी शिकायत पूर्व में स्थानीय थाने एवं पुलिस के वरीय अधिकारियों से की गई थी। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने की बात कही है।