InsiderLive: ट्रैफिक पुलिस स्पीड गन से भी लैश रहेगी। यह गाडिय़ों की रफ्तार मापने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इससे हादसों को कम करने में मदद मिलेगी। पुलिस के वर्दी में बॉडी वार्न कैमरा लगा रहेगा।
पटना नालन्दा कई जिलों की ट्रैफिक पुलिस अत्याधुनिक सुविधा से लैश हो गई है। अब राज्य की ट्रैफिक पुलिस बॉडी वार्न कैमरे से लैश होगी। यानी पुलिस के वर्दी में कैमरा लगा रहेगा। जिसको पहन कर पुलिस चलान काटेगी। ट्रैफिक आइजी एमआर नायक ने बताया कि इस व्यवस्था के हो जाने पर अब वाहन चेकिंग और चालान काटे जाने की पारदर्शिता आएगी और पुलिस की गतिविधियों और वाहन चालक से बातचीत को उनके शरीर पर लगा कैमरा रिकार्ड करेगा। ट्रैफिक पुलिस स्पीड गन से भी लैश रहेगी। यह गाडिय़ों की रफ्तार मापने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इससे हादसों को कम करने में मदद मिलेगी।
कंट्रोल रूम से जुड़ा रहेगा कैमरा
अभी ट्रैफिक पुलिस को कैमरा सीमित संख्या में दिया गया है पर कुछ दिन बाद इसकी संख्या बढ़ाई जाएगी। कैमरे को कंट्रोल रूम से लिंक कर दिया जाएगा ताकि लाइव वीडियो को कंट्रोल में बैठे अधिकारी भी देख सकेंगे। इससे ट्रैफिक पुलिस लोगों से क्या बात कर रही है, इस पर भी नजर रखी जा सकेगी। ट्रैफिक पुलिस के स्पीड गन इस्तेमाल शुरू होने से दूर से आ रही गाड़ी की रफ्तार को देखा जा सकेगा। यदि गाड़ी ओवर स्पीड है तो उसके चालक को जुर्माना भरना पड़ेगा। ट्रैफिक पुलिस के आईजी ने पिछले दिनों 12 जिलों के ट्रैफिक डीएसपी के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया था जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस अत्याधुनिक साजो-सामान के साथ सड़क पर उतर रही है।