आज यानि 24 अगस्त की सुबह से ही केन्द्रिय जांच एजेंसियों बिहार में सक्रीय हो गई हैं। जांच एजेंसियां हाथ धो के RJD नेताओं के पीछे पड़ गई है। आयकर विभाग ने RJD विधायक सैयद अबू दोजाना के आवास पर छापेमारी की है। सैयद अबू दोजना के पटना और दानापुर में स्थिति कई ठिकानों पर छापेमारी जारी है। बता दें कि सैयद अबू दोजाना बिहार के सुरसंड से विधायक हैं।
रेलवे होटल टेंडर मामले में छापेमारी
पूर्व विधायक सैयद अबू दोजाना की कंपनी मेसर्स मेरिडियन कंस्ट्रक्शन (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड ने ही लालू परिवार की जमीन पर बिहार का सबसे बड़ा मॉल बने का टेंडर लिया था। पर EDद्वारा जमीन को कुर्क किए जाने के बाद से इस मॉल का निर्माण अबतक नहीं हो पाया है। इसी से जुड़े मामले को लेकर आयकर विभाग ने पूर्व विधायक सैयद अबू दोजाना के आवास पर छापेमारी की है।