अवैध खनन और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में ईडी की टीम ने प्रेम प्रकाश के सासाराम के दो ठिकानों पर भी छापा मारा है। ईडी ने प्रेम प्रकाश के मामा रतन श्रीवास्तव के आवास पर भी छापा मारा है। यह छापामारी नगर थाना क्षेत्र के बैंक कॉलोनी तथा गौरक्षणी इलाके में चल रही है। रतन श्रीवास्तव निबंधन कार्यालय से रिटायर कर्मी हैं। सासाराम स्थित आवास और उनके रिश्तेदारों के यहां छापामारी से हड़कंप मचा हुआ है. गौरतलब हो कि पूर्व में भी सासाराम में बैंक कॉलोनी स्थित प्रेम प्रकाश के आवास पर छापेमारी की गयी थी। वहीं ईडी की टीम ने कई दिनों तक प्रेम प्रकाश और उसके परिजनों पूछताछ की थी।
प्रेम प्रकाश के ठिकाने से मिले दो एके-47
वहीं रांची के हरमू स्थित प्रेम प्रकाश के ठिकाने से मिले दो एके-47 सुरक्षा में लगे दो जवानों के हैं। हथियार मिलने के बाद मामले की जानकारी रांची पुलिस को दी गयी. अरगोड़ा थाना पुलिस और सार्जेंट मेजर ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की और बताया कि हथियार पुलिस के जवान का है। हालांकि दोनों जवान हथियार रख कर कहां गये इसकी जानकारी किसी को नहीं है। फिलहाल पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है. वहीं टीम को प्रेम प्रकाश के ठिकाने से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले थे।