InsiderLive: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानि 27 दिसंबर सोमवार को हिमाचल प्रदेश के दौरे पर पहुंचे। पीएम मोदी ने वहां 11 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। पीएम मोदी मंडी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश से मेरा एक भावात्मक रिश्ता रहा है।
पीएम ने कहा कि राज्य में तरक्की साफ देखी जा सकती है। बीते चार वर्षो में हिमाचल प्रदेश को अपना पहला AIIMS मिला. इसके अलावा हमीरपुर, मंडी, चंबा और सिरमौर में चार नए मेडिकल कॉलेज मंजूर किए गए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत को अब फार्मेसी ऑफ द वर्ल्ड कहा जाने लगा है। इसके पीछे हम हिमाचल प्रदेश का आभार व्यक्त करते क्योंकि Coronavirus जैसे वैश्विक महामारी के दौरान हिमाचल प्रदेश ने बड़ी ताकत के साथ ना सिर्फ दूसरे राज्यों की बल्कि दूसरे देशों की भी मदद की।
पीएम ने आगे कहा कि हिमाचल प्रदेश ने अपनी पूरी वयस्क जनसंख्या को वैक्सीन देने का काम सबसे पहले पूरा किया है। उन्होंने कहा कि हमने तय किया है कि बेटों और बेटियों की शादी की उम्र एक सामान रहेगी। बेटियों की शादी की उम्र 21 साल होने से उन्हें अपने भविष्य को सवारने के बहुत मौके मिलेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि राज्य में दो विकास मॉडल हैं। एक है ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’। दूसरी मॉडल ‘खुद का स्वार्थ, परिवार का स्वार्थ’ है। हिमाचल प्रदेश सरकार पहले मॉडल पर काम कर रही है और राज्य में कई विकास कार्यक्रमों को लागू किया है। पीएम ने कहा कि प्लास्टिक से पहाड़ों को होने वाले नुकसान को लेकर हमारी सरकार सतर्क है। सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ देशव्यापी अभियान के साथ-साथ हमारी सरकार प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट पर भी काम कर रही है।