बिहार में लगातार चोरी की घटना बढ़ती जा रही है। अब चोरी का नया मामला राजधानी पटना के शास्त्री नगर थाना परिसर से है। जहां चोरों ने शास्त्री नगर थाना परिसर स्थित ट्रैफिक ASI ललिता देवी के क्वार्टर में चोरी की है। बताया जा रहा है ललिता देवी के घर से ट्रैफिक चालान के लगभग 28 हज़ार रुपय, 6 लाख के गहने और लगभग 60 हज़ार कैश ले कर चोर फरार हो गया। इस घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है।
ड्यूटी से आने के बाद घर का ताला टूटा मिला
बता दें कि ट्रैफिक ASI ललिता देवी पटना के शास्त्री नगर की रहने वाली है। और ललिता देवी सचिवालय के पास ट्रैफिक ड्यूटी में तैनात है। बातचीत के दौरान ललिता देवी ने बताया कि उन्होंने ड्यूटी आने से पहले घर में ताला लगा दिया था, पर जब वह ड्यूटी से घर लौटी तो देखा कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है। इसके साथ ही उनके घर के अलमारी में रखा सारा सामान और कैश भी गायब था। वही ललिता ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है और पुलिस सुराग ढूंढने में जुट गई है।